हापुड़। ऊर्जा निगम के चारों फीडरों की निगरानी बढ़ाई गई है। हापुड़ डिवीजन में चार फीडर की निगरानी लखनऊ से हो रही है। इनमें तीन पर लाइनलॉस 30 फीसदी से अधिक है। मॉर्निंग रेड के साथ अब शाम सात बजे के बाद भी टीमें निरीक्षण करने उतरेंगी, जिससे बिजली चोरी को कम किया जाएगा। पिलखुवा, गढ़ डिवीजन के छह फीडरों पर भी लाइनलॉस 15 फीसदी तक लाने का लक्ष्य मिला है।
जिले में तीन डिवीजन हैं, जिनसे करीब 2.90 लाख उपभोक्ताओं को सप्लाई दी जाती है। हापुड़ के दिल्ली रोड, रामपुर रोड और मोदीनगर रोड बिजलीघर के चार फीडर शासन से चिन्हित किए गए हैं। क्योंकि इनमें एक तिहाई सप्लाई चोरी की जा रही है, जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। समीक्षा बैठक में इन फीडरों पर लाइनलॉस को घटाकर 15 फीसदी तक लाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए 15 दिन के अंदर ही 60 से अधिक बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी हैं। वहीं, अवर अभियंताओं की टीम बनाकर तड़के और देर शाम को निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर पांच और छह, रामपुर रोड फीडर और मोदीनगर रोड बिजलीघर से जुड़े असौड़ा फीडर पर बिजली की चोरी सबसे अधिक है। हालांकि असौड़ा फीडर पर निगरानी के बाद लाइनलॉस 16 फीसदी आ गया है।
अधिशासी अभियंता आदित्य भूषण भारती- ने बतया की चारों फीडरों की निगरानी बढ़ाई गई है, मॉर्निंग रेड कर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। अब शाम के समय भी इन मोहल्लों का निरीक्षण कर, बिजली चोरी को कम किया जाएगा।