जनपद हापुड़ के 12 हजार किसानों को सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा। इन किसानों ने अपने खातों की ई-केवाईसी नहीं कराई है। लगभग 60 हजार किसान इसके दायरे में होंगे।
जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है उन किसानों के खातों में 13वी किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा। विभाग का पोर्टल फिलहाल खुला है, ई-केवाईसी से वंचित किसान खामियों को दूर करा सकते हैं।
किसानों के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना शुरू की गई है। इसमें पात्र किसानों को हर साल छह हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है। यह राशि हर चार महीने में दो दो हजार कर दिए जाते हैं।
12 किस्त अब तक किसानों के खातों में भेजी जा चुकी हैं। लेकिन योजना का काफी प्रचार प्रसार करने के बावजूद करीब 12 हजार किसान ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक अपने खातों की ई केवाईसी नहीं कराई है। जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है उन किसानों के खातों में 13वी किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा।
बिना ई-केवाईसी कराए अब खातों में सम्मान निधि का पैसा आना मुमकिन नहीं है। साथ ही ऐसे खातों को भी बंद किया जा रहा है। जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है उन किसानों के खातों में 13वी किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा।
उप कृषि निदेशक- डॉ. वीबी द्विवेदी ने बताया कि किसान जल्द ई-केवाईसी करा लें, ताकि उन्हें 13वीं किस्त का लाभ मिल सके।
अगर किसी भी किसानों को समस्याएं आ रही हैं, तो वह विभाग में संपर्क कर सकते हैं। जिससे किसानों की सभी समस्याओं को दूर किया जा सके।