जनपद हापुड़ के पिलखुवा में हाईवे-9 पर एनएचएआई द्वारा 1.50 करोड़ से डासना से हापुड़ बाईपास तक 18 नए जनरेटर लगाए जा रहे है। ताकि रात भर हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें जलती रहें।
एनएचएआई की कार्यदायी संस्था एप्को चेतक कंपनी के महाप्रबंधक अमित शर्मा ने बताया कि डासना से हापुड़ बाईपास तक हाईवे-9 की देख-रेख, मरम्मत, हाईवे की भूमि को सुरक्षित रखने, स्ट्रीट लाइट आदि की देखरेख का जिम्मा संस्था पर है। हाईवे पर लगे जनरेटर खराब होते रहते थे जिसके कारण रात को कई बार स्ट्रीट लाइट बंद हो जातीं थी। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी।
लेकिन अब हाईवे पर रात का सफर करने में वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी। एनएचएआई ने 1.5 करोड़ की लागत से प्रदूषण रहित 18 नए बिना आवाज के जनरेटर हाईवे पर लगाने का निर्णय लिया है। ताकि रात भर हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें जलती रहेंऔर वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।