हापुड़ में यूपी बोर्ड परीक्षा की पहली पाली इस बार सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी। बोर्ड के आदेश पर परीक्षा का समय बदला गया है, दूसरी पाली हर साल की तरह दोपहर दो बजे से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर कॉलेजों में सीटिंग प्लान तैयार कर सूची चस्पा की जा चुकी है। केंद्रों में बैंच पर भी छात्रों का अनुक्रमांक चस्पा कर दिया गया है।
परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए इस बार उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोडिंग की गई है, जिसे स्कैन कर कॉपी के असली या नकली होने का पता किया जा सकेगा। प्रश्न पत्रों की निगरानी पहले से सघन की गई है, इसके लिए बने स्ट्राँग रूम को सुरक्षित बनाया गया है यहां लगी खिड़की आदि भी चिनाई कर बंद कराई गई हैं। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए करीब 1600 परीक्षकों की ड्यूटी लगी है। इसके लिए परिषदीय स्कूलों से भी शिक्षक इसमें लगाए गए हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।
केंद्रों पर पेपर भी पहुंचा दिए गए हैं। हर साल पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे शुरू होती थी, 15 मिनट का अतिरिक्त समय पेपर पढ़ने के लिए मिलता था। लेकिन इस बार परीक्षा शुरू होने का समय बदलकर 8.30 बजे कर दिया गया है, परीक्षा 8.30 से 11.45 बजे तक चलेगी। बोर्ड की ओर से केवल पहली पाली का ही समय बदला गया है, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा (दोपहर 2 से 5.15 बजे तक) के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
डीआईओएस पीके उपाध्याय- ने बताया की यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। नकलविहीन व शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित कर दिया गया है, छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।