जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नगर के लोगों को जल्द ही जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। पालिका ने 32 लाख की लागत से हाईवे किनारे नाले का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए को टेंडर प्रक्रिया कर पूर्ण कर ली है।
डीएम प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर पालिका 15वें वित्त की धनराशि से हाईवे किनारे पिलर संख्या तीन से बारह तक करीब 32 लाख रुपये से नाले का निर्माण कराएगी। एनएचएआई की स्वीकृति मिलने के उपरांत पालिका ने टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली है। पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। वर्क ऑडर जारी होना है। जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
शहर में जलभराव की समस्या सबसे गम्भीर है। हाईवे किनारे नाले बनने से सद्दीकपुरा, प्रहलाद नगर, परतापुर रोड, नई आबादी, गढ़ी, लखपत की मंढैया समेत अन्य मोहल्लों के लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।