हापुड़ के लोगों के लिए अब बनेंगे पांच ओवरहेड टैंक मिली स्वीकृति
जनपद हापुड़ में शहर की तीन लाख आबादी को जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिल रहा है, जल निगम के सर्वे में यह खुलासा हुआ है। प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 155 लीटर पानी की उपलब्धता को लेकर अब 36.53 करोड़ रुपये खपाने की तैयारी है। लोगों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता मिलेगी।
इस पैसे से हापुड़ में दस लाख लीटर वाले तीन ओवरहेड टैंक और बाबूगढ़ में चार लाख लीटर क्षमता के दो ओवरहेड टैंक बनेंगे, जिसे स्वीकृति मिल गई है।
शहरवासियों को पर्याप्त पानी दिलाने के लिए फिलहाल 12 ओवरहेड टैंक बने हुए हैं। इन टैंकों की क्षमता 4.05 करोड़ लीटर पानी को भंडारित करने की है, जिसके अनुसार प्रति व्यक्ति पानी की सप्लाई महज 135 लीटर ही है।
मानक के अनुसार यह प्रति व्यक्ति करीब 15 लीटर कम है, जल निगम के अनुसार प्रति व्यक्ति 155 लीटर पानी रोजाना मिलना चाहिए। इसके लिए विभागीय अफसरों ने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है।
इसके अनुसार ऐसे मोहल्लों को सप्लाई देने का निर्णय हुआ है जहां जल की उपलब्धता कम है। वहां तक पानी पहुंचाने के लिए करीब 500 किलोमीटर लाइनें डाली जानी हैं।
जल निगम बुलंदशहर, सहायक अभियंता- आरके गोविल ने बताया कि जलापूर्ति के लिए हापुड़ में तीन ओवरहेड टैंक बनाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। दो के लिए जगह मिल गई है, बाबूगढ़ में टैंडर प्रक्रिया भी शुरू करा दी गई है।