हापुड़ में किठौर, मोदीनगर सहित अन्य स्थानीय रूटों पर संचलित होने वाली रोडवेज बसों के टिकट यात्रियों को रोडवेज बस अड्डे के टिकट काउंटर से भी अब मिलेंगे। लोकल रूटों पर कम दूरी वाले स्टॉप से पूर्व यात्रियों के टिकट नहीं बन पाने के कारण रोडवेज अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। इस संबंध में एआरएम ने सभी चालकों और परिचालकों को निर्देश दिए हैं।
हापुड़ रोडवेज डिपो से किठौर, मोदीनगर, लखनऊ, नोएडा, दिल्ली, हरिद्वार सहित विभिन्न मार्गों पर 112 बसों का संचालन किया जाता है। रोडवेज डिपो से लोकल मार्गों के लिए अधिक यात्री बसों से रवाना होते हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण कम दूरी वाले स्टॉप के टिकट नहीं बन पाते हैं।
ऐसे में चालक को बस धीमी गति से चलानी पड़ती है या फिर रास्ते में रोककर परिचालक द्वारा टिकट बनाए जाते हैं। इससे यात्रियों का सफर में परेशानी होती है। यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए बस अड्डे के टिकट काउंटर से ही अब टिकट बनाने का निर्णय लिया गया है। इस सुविधा से यात्रियों का सफर सुगम और सरल होगा। इस सुविधा से यात्रियों को लाभ मिलेगा।