हापुड़ में 13 सड़कों का निर्माण छह करोड़ की लागत से होगा। गन्ना विभाग की बदहाल सड़कों की सूरत बदलने वाली है। लोक निर्माण विभाग द्वारा 13 टूटी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा, इसके लिए शासन से बजट स्वीकृत हो गया है। जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
जिले में गन्ना विभाग की सड़कों का निर्माण कई साल पहले कराया गया था। लंबा समय बीतने के बाद भी सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिस कारण किसानों और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में किसानों ने कई बार सड़कों के निर्माण का मुद्दा उठाया था।
सड़कों की खराब स्थिति पर अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद गन्ना विभाग द्वारा जिले के चारों ब्लॉकों में ग्रामीण मार्गो पर जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी दी गई थी। इसके लिए 15 किलोमीटर लंबी 13 सड़कों के निर्माण के लिए शासन से छह करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर कार्य शुरू करा दिया जाएगा।