जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट क्षेत्र निवासी महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त कर मारपीट कर घर से निकाले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज में दो लाख रुपये न देने पर पिटाई कर घर से निकालने और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पीड़िता बताया की उसकी शादी करीब पांच साल पहले जनपद अमरोहा के थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोगों का व्यवहार उसके प्रति खराब हो गया। आरोपी उससे दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे। जिसे पूरा न करने पर उसे हत्या की भी धमकी दी। आरोपियों से डर कर उसने एक लाख रुपये पिता से लाकर दे दिए, लेकिन इसके बावजूद भी उनके व्यवहार में अंतर नहीं आया।
दो लाख रुपये न मिलने पर आरोपियों ने पिटाई कर जबरन उसका गर्भपात भी करा दिया। वहीं कुछ दिन पहले पति और उसके परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।