हापुड़ में मीनाक्षी रोड पर पानी की निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या बनी रहती है। हल्की बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जाता है। नगर पालिका ने अब समस्या के समाधान के लिए नाला बनवाने के लिए चार करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही बारिश से पहले काम पूरा कराया जाएगा। नाला बनने से जलभराव की समस्या से लोगों को राहत की सास मिलेगी।
शहर में नालों की जर्जर हालत और गंदगी किसी से छिपी नहीं है। हल्की बरसात में पानी का बहाव अधिक होने के कारण नाले उफना जाते हैं और जलभराव की स्थिति बन जाती है। बरसात में स्थिति ओर ज्यादा खराब हो जाती है। जलभराव अधिक होने के कारण घंटों तक पानी का स्तर कम होने का इंतजार करना पड़ता है। लोगों को मजबूरन घरो में कैद होना पड़ता है या फिर गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हो जाते है।
मीनाक्षी रोड पर नाला बनने से नवज्योति कॉलोनी, मीनाक्षी रोड, त्रिलोकीपुरम, अयोध्यापुरी, गढ़ गेट, तगासराय, किलो कोना, सिकंदरगेट, कानून गोयान, ब्रह्मनान, चैनापुरी, करीमपुरा के हजारों लोगों को बरसात में जलभराव से निजात मिल सकेगी। नगर पालिका लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रमोद कुमार का कहना है कि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलने के बाद कार्य की शुरुआत करा दी जाएगी।