जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्ड धारकों को नोडल अधिकारियों की की उपस्थिति में राशन बंटेगा। इसे लेकर सभी नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। संबंधित नोडल अधिकारी यदि राशन वितरण के समय पर मौजूद नहीं मिले तो उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक प्रीति गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण के निर्देश काफी समय पहले दिए जा चुके हैं। जिसके तहत एक जनवरी 2024 से पांच वर्ष के लिए निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने के आदेश हैं। आदेश का पालन कराने के लिए फरवरी में भी आवंटित खाद्यान्न का वितरण कराया जाना है।
कार्ड धारकों को नोडल अधिकारियों की देखरेख में राशन वितरित होगा। अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। सभी दुकानों पर 28 फरवरी तक राशन का वितरण होना है। संबंधित नोडल अधिकारी यदि राशन वितरण के समय पर मौजूद नहीं मिले तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।
उन्होंने बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल प्रति कार्ड और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को तीन किग्रा चावल, दो किलोग्राम गेहूं प्रति यूनिट वितरण होगा। वहीं सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि छह या उससे अधिक यूनिट वाले राशन कार्ड और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति जिनका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में है। उनका आयुष्मान कार्ड बनवाना भी सुनिश्चित करें।