हापुड़। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजित होने वाला पेंशन दिवस आगामी 17 दिसंबर 2022 को हापुड़ जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त पेंशनरों का आह्वान करते हुए कहा कि 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले पेंशन दिवस में समस्त पेंशनभोगी उपस्थित होकर पेंशन से संबंधित अपनी समस्याओं को दूर कराने के लिए इसका लाभ उठाएं।
यह मेला कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। अतः जनपद हापुड़ से पेंशन पा रहे समस्त पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि 17 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होने वाले पेंशन दिवस में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।