जनपद हापुड़ के पिलखुवा में आज 15 फरवरी से टैक्स वसूलने के लिए शिविर लगेगा।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि 15 फरवरी से कर वसूलने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। 15 फरवरी को छीपीवाडा स्थित जैन मंदिर, 16 फरवरी को खटीकान, गांधी बाजार एवं उमराव सिंह के उपभोक्ताओं के लिए पुरानी नगर पालिका परिसर, 19 फरवरी को शिवाजी नगर और भिक्कनपुरा के तीन मूर्ति मंदिर, 20 फरवरी को अशोक नगर स्थित जन सेवा केंद्र और 21 फरवरी को डबरिया चौक पर शिविर लगेगा।