जनपद हापुड़ के सिंभावली कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने जनपद अमरोहा के गांव निवासी युवक पर नाबालिग बेटी से फोन पर बात करते हुए शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
गांव निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उसकी 15 वर्षीय बेटी ने रोते हुए बताया कि उसे एक युवक का फोन आया और उसने उससे शादी करने की बात कहते हुए दोस्ती कर ली। उसके बाद आरोपी एक दिन मौका पाकर उसके घर आ गया। मिलने पर आरोपी ने बताया कि जिला अमरोहा का रहने वाला है। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। वीडियो बनाने के बाद से आरोपी निरंतर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था।
पीड़ित का कहना है कि अब आरोपी उससे शादी करने से मना कर रहा है। शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब उसने आरोपी से बात की, तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी। तंग आकर किशोरी ने पूरी बात अपने माता-पिता को बताई।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।