जनपद हापुड़ के सिंभावली गांव में सहेली की शादी में शामिल होने के लिए गई किशोरी का दो युवकों ने अपहरण करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए किशोरी का मेडिकल कराया जाएगा।
तहरीर देते हुए पीड़ित ने बताया कि 12 फरवरी की दोपहर को उसकी नाबालिग बेटी पड़ोसी गांव निवासी अपनी सहेली की शादी में शामिल होने के लिए गई थी। शादी समारोह से उसी गांव के रहने वाले दो युवकों ने बातो में उलझाकर बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले गए। जिन्होंने अपने घर ले जाकर भयभीत करते हुए बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपियों ने बेटी को धमकी दी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। विरोध किए जाने पर आरोपियों ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया। शोर मचाए जाने पर आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच करते हुए किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।