हापुड़ में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत जिले के 300 से अधिक कामगारों को रोजगार करने का मौका मिलेगा। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिनमें से पात्रों को चिन्हित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने वाले लोगों को जिला उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की ओर से टूल किट का वितरण किया जाएगा।
शासन की ओर से नाई, दर्जी, राजमिस्त्री, हलवाई, मोची, कुम्हार, लोहार, सुनार, बढ़ई आदि को प्रशिक्षण देने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत की गई। विश्वकर्मा श्रम योजना के तहत विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। इन दस ट्रेड में करीब 300 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान मानदेय के रूप में प्रत्येक प्रशिक्षु के खाते में 1500 रुपये भी भेजे जाएंगे। फिलहाल पहले चरण में चिन्हित 25 मौचियों को अपना काम शुरू करने के लिए हीटर वितरित किए जाएंगे।
जिला उद्योग केंद्र के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल चिन्हित 25 मौची अपना कार्य शुरू कर सकेंगे। कार्यालय में उनके लिए किट और हीटर पहुंच चुके हैं। इनके माध्यम से वे जूतों का निर्माण कर सकेंगे। प्रशिक्षण लेने के बाद लाभार्थी दो लाख रुपये तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकता है। इसमें शासन की ओर से अनुदान देने की योजना है।