हापुड़ में पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और बरसात ने मौसम का मिजाज बदलकर रख दिया है। मौसम साफ होने से कोहरे खत्म हो गया है। सुबह से ही धूप तो निकल आती है, लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठंड बरकरार है। बुधवार को धूप निकलने के साथ सर्द हवा चलती रहीं। धूप में खड़े होने पर भी राहत नहीं मिली। बर्फीली हवा के चलते पूरे दिन ठंड बरकरार रही। वहीं शाम होते ही आसमान में फिर से बादल छा गए। हल्की बूंदाबांदी के कारण फिर से ठंड बढ़ गई।
बुधवार सुबह मौसम पूरी तरह से साफ रहा। सुबह से ही चटक धूप खिली, लेकिन 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली सर्द हवा के चलते दिन में निकली धूप भी बेअसर साबित हो रही। हवाओं ने कंपकंपी छुड़ा दी। दिन में धूप खिलने के बाद बुधवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं शांम के समय हल्की बूंदाबांदी भी हुई। सूरज ढलने की सर्द हवाओं के कारण ठंडक बरकरार रही और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज पहुंच गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ.अशोक कुमार का कहना है कि मौसम में सुधार होने से आने वाले दिनों में धूप तो खिलेगी, लेकिन सर्द हवाएं परेशान करेंगी।