जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ऊर्जा निगम द्वारा डिवीजन के अंतर्गत 350 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराई जा रही है। निगम द्वारा अब तक 127 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराई जा चुकी है। पिलखुवा शहर की जनता को गर्मियों में लो वोल्टेज, ट्रिपिंग और कटौती की समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा।
निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि बिजनेस प्लान योजना के तहत पिलखुवा में दो चरणों में काम होना है। पहले चरण में अब तक 127 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि हो चुकी है। इनके लिए डिवीजन को करीब 9 करोड़ रुपये मिले है। दूसरे चरण में 223 की क्षमता वृद्धि कराए जाने का कार्य चल रहा है। गर्मी शुरू होने से पहले कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा।