गाजियाबाद/मसूरी। हापुड़ की रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका ने अपने ही परिचित पर घुमाने के बहाने मसूरी क्षेत्र में सिकरोड़ के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने और मारपीट कर मोबाइल व कुंडल लूटने का आरोप लगाया है। घटना तीन फरवरी की है मामले में महिला ने छह फरवरी को मसूरी पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया है।
कार्यवाहक एसीपी मसूरी प्रियाश्री पाल ने बताया कि हापुड़ की रहने वाली एक महिला क्षेत्र के मिशलगढ़ी में ब्यूटी पार्लर करती है। उसकी सदरपुर के रहने वाले अंकुर चौधरी से दोस्ती थी। महिला ने शिकायत दी है कि तीन फरवरी को वह उसके पास आया और घुमाने के बहाने बाइक पर ले गया। रास्ते में से उसने बाइक सिकरोड़ा के जंगलों की ओर मोड़ ली। वहां ले जाकर उसने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद मारपीट कर उनका मोबाइल व कुंडल छीनकर उन्हें छोड़कर भाग गया।
एसीपी ने बताया कि आरोपी अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी ने लूटे गए कुंडल एक फाइनेंस कंपनी में 19 हजार रुपये में गिरवी रख दिए। आगे की कार्यवाही की जा रही है।