जनपद हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर महज 200 मीटर सीवर लाइन डालने में जल निगम एक महीने खपा चुका है, लेकिन काम अभी भी अधूरा है।
दो महीने पहले काम कुछ समय के लिए रोका गया था। लेकिन अब फिर से पेट्रोल पंप से लेकर डाकघर तक खोदाई शुरू की गई है। सीवर लाइन डालने का काम इतना धीमे चल रहा है कि एक महीना बीत जाने के बाद भी खोदी गई सड़क को दुरुस्त नहीं किया जा सका है।
राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है, धूल के गुब्बारों के कारण दुकानदारों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। अफसर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। करीब एक साल पहले बुलंदशहर रोड पर सीवर लाइन डालने का काम शुरू हुआ था, तब से स्थानीय लोग अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं।
यहां सड़क को वन वे कर दिया है, ऐसे में बुलंदशहर आने जाने वाले वाहनों को यहां जाम से होकर गुजरना पड़ता है। यातायात पुलिस के इंतजाम भी नाकाफी है।
सहायक अभियंता-आरके गोविल ने बताया कि सीवर लाइन डालने के दौरान कई अन्य लाइनों को बचाने पर भी काम चल रहा है। जिस कारण कार्य में देरी हो रही है, एक सप्ताह के अंदर सीवर लाइन डालने का काम पूर्ण हो जाएगा।