जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 स्थित गांव उपैड़ा कट के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान दंपती ने अपने छह वर्षीय पुत्र के साथ कार से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से कार पूरी तरह जल गई है।
जिला अमरोहा के कस्बा निवासी सुमेर अपनी पत्नी व छह वर्षीय पुत्र के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से अमरोहा लौट रहा था। गया था। मंगलवार शाम जैसे ही उसकी कार एनएच-9 स्थित उपैड़ा कट के पास पहुंची तो इसमें अचानक आग लग गई। सुमेर को कार में आग लगने का अहसास हुआ और उसने कार को हाईवे किनारे साइड में रोककर खड़ा कर दिया। इस दौरान उसने अपनी पत्नी व पुत्र के साथ कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
कर में आग लगता देख वहां से गुजर रहे लोग मोके पर रुक गए। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लगना प्रतीत हो रहा है।