जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी युवक से ऋण देने के नाम पर एक लाख की रिश्वत मांगी थी। बैंक कर्मी को गाजियाबाद की सीबीआई एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया है। दोपहर करीब तीन बजे बैंक में पहुंचने के बाद शुरू हुई कार्यवाही देर शाम तक चलती रही। कर्मचारी को हिरासत में लेने के बाद अधिकारियों ने उससे जुड़े अन्य ऋण संबंधित दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। वहीं कर्मचारी की कार में भी संघन चेकिंग कराई गई।
बताया गया है कि मोहल्ला निवासी युवक ने करीब दो माह पहले मेरठ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 4 लाख के ऋण के लिए आवेदन किया था। इसमें ऋण दिलाने वाले कर्मी ने बैंक के अन्य अधिकारियों के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। युवक ने 20 हजार रुपये मंगलवार और 80 हजार रुपये बुधवार को देने का वादा किया। इस दौरान मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए कार्यवाही की मांग की।
मंगलवार की दोपहर को करीब 12 बजे गाजियाबाद सीबीआई एंटी करप्शन की टीम अलग-अलग दो गाड़ियों से गढ़ नगर पहुंची, जहां उन्होंने युवक से संपर्क करते हुए उसको पाउडर लगाकर 20 हजार रुपये दे दिए और उसके साथ बैंक में अपना एक कर्मचारी भी भेज दिया। बाकी अधिकारी बैंक शाखा के बाहर खड़े रहे। उक्त युवक बैंक के अंदर कर्मचारी से मिला। तभी बैंक कर्मी उसे अंदर कमरे में ले गया, जहां युवक ने उसे 20 हजार रुपये दिए।
इसी दौरान बाहर खड़े सीबीआई के अधिकारी और कर्मचारियों ने बैंक कर्मी को रंगे हाथ पकड़ लिया। सीबीआई की इस कार्यवाही से बैंक में मौजूद अन्य कर्मचारी और लोगों में अपना तफरी मच गई।
आरोपी को हिरासत में लेने के उपरांत सीबीआई के अधिकारियों ने उससे जुड़े अन्य लोन संबंधित दस्तावेजों की भी जांच शुरू करते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। जबकि कर्मचारी की कार में भी सघन तलाशी कराई गई। टीम ने मौके से मिले दस्तावेजो को कब्जे में लेकर आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।
सीबीआई टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि मामला रिश्वत से जुड़ा है। जिसमें एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के बाद हिरासत में लिए गए कर्मी को गाजियाबाद ले जाकर कार्यवाही की जाएगी।