हापुड़ में गंगा एक्सप्रेसवे जिले में औद्योगिक गतिविधियों को गति देने का नया जरिया बनेगा। शासन ने भूमि अधिग्रहण के लिए 25 करोड़ जारी कर दिए हैं। शासन की मंशा के अनुसार उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने गढ़ में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे की भूमि का अधिग्रहण शुरू कर दिया है। करीब दो सौ करोड़ की कीमत से जिला प्रशासन 118 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करेगा। अधिकारियों को जल्द से जल्द अधिग्रहण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाने की कवायद तेज हो गई है। शासन ने 25 करोड़ रुपये औद्योगिक गलियारा के लिए आवंटित किए हैं। निजी औद्योगिक क्षेत्रों के विकसित होने के साथ निवेशक परियोजनाओं के प्रस्ताव दे रहे हैं। शासन की मंशा के अनुसार हर जिले में एक्सप्रेसवे के किनारे के गांवों में मिनी उद्योगों को स्थापित करने के लिए औद्योगिक कॉरिडोर बनाने की योजना है। इसके अनुसार गढ़ में स्याना रोड के पास 118 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया था। इसमें गांव बाहपुर ढेहरा, चचावली व बहना सदरपुर की जमीन का चयन किया गया था। सोमवार को इन तीन गांवों के 14 किसानों के गढ़ तहसील में बैनामे होने थे, लेकिन अब ये बैनामे मंगलवार को होंगे।
यहां एक्सप्रेसवे पर स्याना रोड के पास उतार चढ़ाव दिया गया है। फिलहाल यहां बेहतर कनेक्टिविटी को देखते हुए यूपीडा ने इस भूमि का अधिग्रहण शुरू कर दिया है। इसके अलावा मेरठ के बिजौली में भी इसी प्रकार का गलियारा बनाया जा रहा है। मंगलवार को तीन गांवों के 14 किसान अपनी भूमि का बैनामा यूपीडा के नाम कराएंगे।