जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस पर हापुड़ से ब्रजघाट के बीच शरारती तत्वों ने जलता हुआ कपड़ा फेंक दिया। जिस कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके संबंध में लोको पायलट ने ब्रजघाट से निकलने के बाद उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की सभी बोगियों की जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। जानकारी मिलने पर गढ़ आरपीएफ चौकी प्रभारी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरपीएफ चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि 26 जनवरी की रात दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए ट्रेन 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस जा रही थी। देर रात ब्रजघाट से निकलने के बाद दिल्ली के शालीमार बाग के हैदपुर मकान नंबर 299 निवासी दीपक पुत्र रामजी लाल ने लोको पायलट को हापुड़ से ब्रजघाट के बीच ट्रेन पर कुछ जलता हुआ कपड़ा फेंके जाने की सूचना दी। जिसके बाद लोको पायलट ने इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।
ट्रेन के सभी खिड़की और शीशे बंद होने के कारण आग अंदर नहीं पहुंच पाई। वहीं ट्रेन की रफ्तार भी काफी तेज होने के कारण आग अधिक देर तक नहीं जली। ट्रेन के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पहुंचने के बाद करीब 20 मिनट तक जांच की गई और आगे के लिए रवाना किया गया। उच्चाधिकारियों ने इस संबंध में जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया है।
ट्रेन पर शरारती तत्वों द्वारा जलता कपड़ा फेंकने के दौरान ट्रेन की बोगी नंबर एस 4 में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। यात्रियों ने माना कि उनकी बोगी में आग लग गई और अब वह बच नहीं पाएंगे। महिला समेत बच्चों के रोने की आवाज पर दीपक ने साहस का परिचय दिया और खिड़की खोल कर आग को बुझाते हुए लोको पायलट को मामले की जानकारी दी। इसके बाद लोको पायलट ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की सभी बोगियों की जांच की गई। उसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
सीओ आशुतोष शिवम- ने बताया की आरपीएफ चौकी प्रभारी द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। तहरीर प्राप्त होने के बाद संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा करत हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।