जनपद हापुड़ के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगाया गया। मेले में बुखार के मरीजों की भीड़ लग गई। मेले में 1394 मरीजों को उपचार मिला।
शासन के आदेश पर प्रत्येक रविवार को जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले लगाये जाते हैं। मेले में विभिन्न बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है। इसी कड़ी में रविवार को जनपद की 27 पीएचसी में मेला लगा।
मेले में उपचार कराने के लिए रोगियों की भीड़ उमड़ गई। सर्वाधिक बुखार के मरीज उपचार के लिए पहुंचे। विभिन्न बीमारियों के 1394 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। जिन्हें चिकित्सकों ने परामर्श दिया। मरीजों को नि:शुल्क दवाईयों को बांटा गया।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि प्रत्येक रविवार को शासन के आदेश पर जिले की समस्त पीएचसी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगता है। इसमें सभी बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है। मेले में आयुष्मान भारत के 44 कार्ड बनाये गए हैं। मेले में चिकित्सकों ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए।