हापुड़ में यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस बार इन परीक्षाओं के दौरान मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी को भी मोबाइल ले जाने की छूट नहीं होगी। परीक्षा में परीक्षार्थी और परीक्षकों के फोन केंद्र से बाहर ही जमा कराए जाएंगे। केंद्र व्यवस्थापक सिर्फ कीपैड फोन रख सकेंगे। फिलहाल सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास फोन रखने या न रखने के संबंध में आदेश नहीं मिल सके हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मी और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी।
जिले के 43 केंद्रों पर बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी। पहले चरण में केंद्र व्यवस्थापकों को आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार सिटिंग प्लान सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखते हुए कैमरे सक्रिय रखने को कहा है। अब केंद्र के बाहर एक कक्ष निर्धारित कर परीक्षा में तैनात परीक्षक व परीक्षार्थियों का मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री जमा करने का प्रबंध करने को कहा गया है।
इस बार काफी सख्ती बरती जा रही है। परिसर में सिर्फ केंद्र व्यवस्थापक ही कीपैड (बिना कैमरे) के मोबाइल के साथ प्रवेश पा सकेंगे। कक्षों का निरीक्षण करने के दौरान मोबाइल प्रधानाचार्य कक्ष में रख कर ही निरीक्षक कर सकेंगे। किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र में स्मार्ट फोन होने की दशा में कार्यवाही होगी।
कार्यवाहक डीआईओएस डॉ. शैलेंद्र कुमार- ने बताया की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया जा चुका है। परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां बता दी गई हैं। स्ट्रांग रूम और कक्षों की निगरानी कड़ी रहेगी।