जनपद हापुड़ का गढ़मुक्तेश्वर ब्रह्मगढ़ी रेलवे फाटक तीन दिनों तक बंद रहेगा। ट्रैक की मरम्मत के कारण ब्रह्मगढ़ी फाटक तीन दिन बंद रहने के दौरान वाहनों का आवागमन नवादा मार्ग स्थित फाटक से होगा।
बक्सर ढाना रोड स्थित रेलवे फाटक आज सुबह (सोमवार) आठ बजे से आठ फरवरी तक आवागमन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इन दिनों गढ़ क्षेत्र में रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिससे चलते इस मार्ग से जाने वाले वाहन चालकों को नवादा फाटक से होकर जाना होगा। इसको लेकर अधिकारियों ने गाइडलाइन जारी कर दी है।
उत्तर रेलवे के सेक्शन इंजीनियर ने इस संबंध में पत्र भेजकर स्थानीय पुलिस, प्रशासन समेत ट्रक एवं बस ऑपरेटर्स यूनियन को सूचित किया है, ताकि राहगीरों को आवागमन में परेशानी न हो।