हापुड़ में टाऊन हॉल बिजलीघर की वीसीबी मशीनें बदलने के दौरान आठ घंटे तक 14 मोहल्लों के 15 हजार घरों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। लोगों को जरूरी कार्य निपटाने में परेशानी हुई। साथ ही बारिश के कारण भी जगह जगह फाल्ट होने से रुक-रुककर आपूर्ति बाधित रही।
टाऊन हॉल बिजलीघर को रविवार दोपहर 12 बजे बंद कर दिया गया। नई मशीनों को लगाने का कार्य शुरू हुआ। जिस कारण प्रेमपुरा, शिवपुरी, पटेलनगर, रेवती कुंज, राधापुरी, तारा मिल, सूरज गंज, नारायण गंज, पक्का बाग, किशन गंज, भगवती गंज की सप्लाई बाधित हो गई। शाम तक भी सप्लाई बहाल नहीं होने पर लोगों का बिजलीघर में फोन घनघनाने लगा। रात करीब आठ बजे तक कार्य किया गया। इसके अलावा बरसात में लाइनों में फाल्ट से आदर्शनगर, लज्जापुरी, राधापुरी, त्रिलोकीपुरम, राजीव विहार भी आपूर्ति प्रभावित रही।
जिले में बने सब स्टेशनों पर लगीं अधिकांश वीसीबी मशीनें खराब हैं। जिस कारण ट्रिपिंग आसानी से नहीं हो पाती और 220 केवी बिजलीघर में फाल्ट हो जाता है। ऐसे में घंटों तक लाइनों की पेट्रोलिंग की जाती है। इस समस्या से बचने के लिए बिजलीघरों पर वीसीबी मशीनें लगाई जा रही हैं।
अधिशासी अभियंता आदित्य भूषण- ने बताया की वीसीबी मशीन बदलने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। अब मशीनों में फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा।