हापुड़ में स्वर्ग आश्रम रोड स्थित राजनगर और केशवनगर में आबादी के बीच चल रही अवैध दुग्ध डेयरियों के खिलाफ एनजीटी के आदेश पर नगर पालिका ने कार्यवाही शुरु कर दी है। शुक्रवार को नगर पालिका की टीम डेयरी बंद कराने के लिए पहुंची तो संचालकों ने विरोध शुरु कर दिया। हालांकि पुलिस व पालिका की सख्ती के बाद तीन डेयरियों से एक-एक भैंस नगर पालिका ने सुपुर्दगी में लेकर गोशाला को भेज दिया। वहीं, डेयरी को आबादी से हटाने के लिए एक दिन का अल्टीमेटम दिया है।
केशव नगर और राजनगर में आबादी के बीच संचलित अवैध डेयरियों के कारण रास्तों और नालियों में गंदगी का अंबार लगा रहता है। इनका गोबर और गंदगी को सीधे नालियों में बहाया जा रहा था। इससे नाले और नालियां चोक हो रहे हैं, जबकि आबादी के बीच डेयरियों से फैल रही दुर्गंध से मोहल्लेवासियों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। इस संबंध में कॉलोनी के लोगों ने कई बार नगर पालिका और जिला प्रशासन से शिकायत की थी।
बृहस्पतिवार को एनजीटी के सहायक अभियंता विपुल कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका टीम और पुलिस डेयरी को बंद कराने के लिए पहुंची। इस दौरान डेयरी संचालकों ने हंगामा शुरू कर दिया। नगर पालिका प्रशासन और पुलिस टीम ने डेयरी संचालकों को शांत कराया। इसके बाद डेयरी संचालक नितेश यादव, मुकेश यादव और नरेश यादव को शनिवार तक आबादी के बीच से डेयरी हटाने के लिए एक दिन का अल्टीमेटम दिया। साथ ही तीनों डेयरियों से एक-एक भैंस सुपुर्दगी में लेकर नगर पालिका की गोशाला भेज दी। हालांकि, डेयरी संचालक काफी गिड़गिड़ाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि एनजीटी ने आबादी के बीच चल रही डेयरियों को हटाने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अगर इसके बाद भी डेयरी नहीं हटाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।