हापुड़ जिले में मास्टर प्लान 2031 लागू होने प्रक्रिया की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्राधिकरण द्वारा संशोधित मास्टर प्लान 2031 मंडलायुक्त के हस्ताक्षर के बाद शासन को भेज दिया गया है। अब कभी भी प्राधिकरण के अधिकारियों के प्रस्तुतिकरण के लिए लखनऊ बुलावा आ सकता है। जिसके बाद मास्टर प्लान को लागू कर दिया जाएगा।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा मास्टर प्लान लागू करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में मेरठ में आयोजित बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान की आपत्तियों को दूर कर दिया गया। शासन से मास्टर प्लान की फाइल में शासकीय समिति द्वारा छह बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज की गई थी।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गोड़ ने बताया कि अब मास्टर प्लान को मंडलायुक्त द्वारा हस्ताक्षर कराकर शासन को भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अब मास्टर प्लान पर प्राधिकरण के उनकी प्रस्तुतिकरण के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। उम्मीद है कि जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा।
मास्टर प्लान 2031 में हापुड़ के अलावा पिलखुवा और बाबूगढ़ के विकास पर ध्यान दिया गया है। हापुड़ और पिलखुवा में चल रही प्राधिकरण की दूसरी ट्रांसपोर्ट योजनाओं के साथ मास्टर प्लान का समन्वय किया गया है। इन स्थानों पर औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावे की गतिविधियों को जगह दी जाएगी। इसके अलावा बेसिक मैप में राष्ट्रीय राज्यीय राजमार्ग की आंतरिक सड़कें, आवासीय, व्यवसायिक अस्पताल, स्कूल, पानी व सीवर लाइन को शामिल किया गया है। जिसके बाद विकास के पंख लगेंगे और विकास की लहर दौडेंगी।