हापुड़ में मौसम का उतार-चढ़ाव स्वास्थ्य के लिए खतरा बनता जा रहा है। मौसम में आए परिर्वतन से इन दिनों वायरल बुखार, जुकाम, खांसी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। फेफड़ों का संक्रमण और गले का संक्रमण भी मरीजों को परेशान कर रहा है। चिकित्सक मरीजों को सावधान रहने की हिदायत दे रहे हैं।
मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही मौसमी बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिए है। सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में हर रोज मरीज वायरल फीवर, बुखार, सर्दी-जुकाम के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण मौसम का बदलना बताया जा रहा है।
फिजिशियन डॉ.अशरफ अली ने बताया कि कड़ाके की सर्दी के बाद अब बारिश शुरू हो गई है। इसका सीधा असर हमारे शरीर पर देखने को मिल रहा है। शरीर में दर्द, बीपी लॉ, खांसी, जुकाम और वायरल जैसे बुखार लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। चिकित्सक मरीजों को सावधान रहने की हिदायत दे रहे हैं।