हापुड़ के मौसम में बदलाव के कारण लोग सर्दी-जुकाम, गले में दर्द, सिर दर्द, वायरल फीवर की चपेट में आ रहे है। मौसम में हो रहा उतार-चढ़ाव लोगों को बीमार कर रहा है। लोग बीमारियों की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं। मौसम में बदलाव होने से सूखी खांसी से अधिक लोग परेशान हैं। गले में खराश, जलन और तेज दर्द भी लोगों को परेशान कर रहा है। इससे सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। चिकित्सकों की माने तो सर्दी में सूखी खांसी वायरल संक्रमण, सर्दी या फ्लू, बढ़ते प्रदूषण स्तर और धूल- मिट्टी के कारण से अधिक होता है।
जिला अस्पताल में प्रतिदिन खांसी के 150 मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोग खांसी से परेशान हैं। युवाओं में खांसी की ज्यादा शिकायत आ रही है।
फिजीशियन डॉ. पराग शर्मा ने बताया कि सूखी खांसी के अलावा सर्दी, जुकाम, गले में दर्द, सिर दर्द, शरीर में दर्द, बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से उल्टी-दस्त और बुखार के मरीज़ भी बड़ी संख्या में अस्पताल आ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार रात का पारा कम और दिन का पारा अधिक होने से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।