जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सरकार गांवों में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराने के आदेश दे चुकी है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अब राशन का वितरण अन्नपूर्णा भवन से किया जायेगा। राशन कार्ड धाराओं को खाद्य सामग्री के अलावा अन्य सामान भी मिल सकेगा। इसका निर्माण मनरेगा के बजट से किया जाना है। तहसील क्षेत्र में 24 भवनों का निर्माण होना है, लेकिन अभी तक ग्राम पंचायतों में बजट नहीं होने से इन भवनों का निर्माण ठंडे बस्ते में चला गया है।
अन्नपूर्णा भवन में कोटेदार राशन भंडारण के साथ सीएससी (कम्यूनिटी सर्विस सेंटर) का भी संचालन कर सकेंगे। इसका लाभ गरीब लोगों को मिलेगा। शासन स्तर से पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय योजना के तहत राशन का वितरण कराया जाता है। जो भी कोटेदार हैं, वह या तो अपने घर या अपनी निजी जगह या फिर किराए पर दुकान लेकर राशन का वितरण करते हैं। इन दुकानें में इतनी जगह नहीं होती, जहां राशन कार्ड धारक सही ढंग से खड़े हो सकें। कार्ड धारकों को दुकान के बाहर खड़े होकर ही राशन लेना पड़ता है।
इससे उन्हें सभी मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के तहत कोटे की दुकान पर राशन पहुंचाने का आदेश है। कई कोटेदारों की दुकानें संकरी गलियों में होने से वहां तक राशन से भरा वाहन नहीं पहुंच पहुंच पाता। इससे इन कोटेदारों को भी इस व्यवस्था का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है।
इसे देखते हुए सरकार द्वारा कोटेदारों को सरकारी भवन मुहैया कराने के आदेश जारी किए हुए हैं। इन्हे अन्नपूर्णा भवन का नाम दिया जाएगा। जिनमें राशन की दुकान का संचालन होगा।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी प्रीति गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराने के आदेश दिए गए है। ग्राम पंचायतों में अभी मनरेगा का बजट नहीं होने से काम रुका हुआ है।