हापुड़ के हरोड़ा बिजलीघर से जुड़े इलाकों में बिना एस्टीमेट 10 केवी क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाकर कनेक्शन देने का मामला सामने आया है। इस मामले में मुख्य अभियंता से शिकायत की गई है। इससे पहले भी गांव सिंगरपुर में इसी तरह कनेक्शन में अनियमितता का आरोप लगा था, जिसकी जांच चल रही है।
कनेक्शन में अनियमितता बढ़ रही है, हाल ही में चमरी निवासी महिला के कनेक्शन में अनियमितता का मामला आया था जिसमे जेई को निलंबित किया गया। अब हरोड़ा बिजलीघर से जुड़ा मामला सामने आ रहा है। कुछ ही दिन पहले सिंगरपुर गांव में दो किलोवाट का कनेक्शन बिना एस्टीमेट बनाए ही 10 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने का मामला सामने आया था। जिसकी जांच चल रही है, मुख्य अभियंता ने भी मामले का संज्ञान लिया है।
इस बिजलीघर से जुड़े क्षेत्र में एक अन्य कनेक्शन ऐसा मिला है जिस पर बिना एस्टीमेट ही 10 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। बताया गया है कि यह कनेक्शन एक भट्टे को दिया गया है।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह ने बताया की कनेक्शन देने में किसी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में जांच कर, आवश्यक कार्यवाही होगी। निगम के कार्यों में पारदर्शिता बरती जाए, इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं।