जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने गोद भराई के बाद रिश्ता टूटने से नाराज होकर उसी लड़की से परिजनों की अनुमति के बिना कोर्ट मैरिज कर ली। अब युवती ने अपने ही परिजनों से जान का खतरा बताकर कार्यवाही करने की मांग की है। सुरक्षा दिलाने की मांग कर कोतवाली में दिया पत्र
जनपद मेरठ के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि उसका रिश्ता गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक से तय हो गया था। दोनों ही परिवार के लोगों की रजामंदी के बाद गोद भराई की रस्म भी की गई। दोनों के बीच फोन पर वार्ता होने के साथ जीने मरने की कसम भी खाई गई।
युवती ने बताया कि उसके पिता ने अचानक से शादी करने से मना कर दिया। इसको सुनकर वह अचंभित हो गई। उसके बाद उसने 29 जनवरी को उसी लड़के साथ परिजनों की मर्जी के बगैर गाजियाबाद में विवाह कर लिया। पीड़िता का कहना है कि अब उसके परिजन उन्हें धमकी दे रहे हैं। जिसमे युवती ने अपने ही परिजनों से जान का खतरा बताकर कार्यवाही करने की मांग की है। सुरक्षा दिलाने की मांग कर कोतवाली में पत्र दिया।
कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।