हापुड़ में मौसम का मिजाज बुधवार को शहर में बदला बदला रहा। सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई जिस कारण सड़कों पर वाहन रेंगने को मजबूर हुए। इसके बाद हल्की धूप निकलने पर मौसम साफ हो गया, लेकिन दोपहर और शाम के समय कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी में मौसम बदल दिया। देर शाम तक आसमान में काले बादल छाए रहे और लोगों को ठिठुरन ने परेशान किया।
जनवरी माह की समाप्ति पर मौसम का मिजाज कुछ अलग ही नजर आया। एक बार फिर से सर्दी के तेवर तीखे हो गए। सुबह के समय घना कोहरा छा जाने से दृश्यता काफी कम हो गई और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह करीब 11 बजे सूर्य देव के दर्शन होने पर धुंध छटी और हल्की धूप निकलने से मौसम साफ हो गया, जिससे लोगों को राहत मिली। लेकिन दोपहर के समय आसमान में बादल छा जाने के बाद सूर्यदेव बादलों के पीछे छिप गए और कुछ देर के लिए बूंदाबांदी भी हुई। जिसके बाद देर रात रिमझिम बारिश होती रही, जो रुक रुकर सुबह तक हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई।
देर शाम तक आसमान काले बादलों से घिरा रहा और बारिश की संभावना बनी रही। शाम के समय फिर से बूंदाबांदी शुरु हो गई, ऐसे में किसानों के चेहरों पर भी चिंता की लकीरें छा गई। अधिकतम तापमान 19 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि बृहस्पतिवार को भी आकाश में बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। इस सप्ताह मौसम का मिजाज बदलता रहेगा और तापमान में भी अधिकतर गिरावट दर्ज की जाएगी।