हापुड़ जिले में माध्यमिक स्कूल डिजिटल होंगे, ताकि छात्र आसानी से आधुनिक शिक्षा से जुड़ सकें। बुधवार को डीआईओएस कार्यालय में आयोजित एसआरजी (स्टेट रिर्सोस ग्रुप) की बैठक में निर्देश दिए गए।
स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने और छात्रों में तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए एसआरजी कार्य कर रही है। बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता की अभिवृद्धि के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए माध्यमिक स्कूल को डिजिटल सुविधाओं से लैस होंगे। इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां और सभी मानकों को पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए।
विद्यालयों में पाठ्यक्रम अवबोधन, पुर्नाभ्यास प्रयास के लिए शिक्षकों के प्रयासों, विद्यालयों में परीक्षाओं को लेकर भौतिक सुविधाओं की उपलब्धता पर भी विचार किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान में विद्यालयों में डिजिटल प्लेटफार्म जैसे इम्बाइब, खान एकेडमी, स्वीफट चेटबोट के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए, ताकि छात्र इस शिक्षा से जुड़कर लाभ पा सकें।