जनपद हापुड़ के सिंभावली में एचपीडीए ने पांच स्थानों पर बिना अनुमति 19 हजार वर्ग मीटर में अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया।
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर बिना प्राधिकरण की अनुमति अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। जिसके विरूद्ध लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एचपीडीए की टीम ने गांव बक्सर में हनुमान मंदिर के निकट भगत सिंह द्वारा दो हजार वर्ग मीटर में की जा रही प्लाटिंग ध्वस्त की। उन्होंने कहा अवैध निर्माण व प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा हाईवे किनारे गांव बैठ में हशुपुर मोड़ के निकट मोहम्मद फुरकान द्वारा पांच हजार वर्ग मीटर, बैठ मोड़ पर महमूद खां, चमन और इंसाफ द्वारा चार हजार वर्ग मीटर में की जा रही प्लाटिंग को भी बुल्डोजर से ढहाया गया। वहीं सभी से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए प्लाटिंग और निर्माण कार्य न करने की भी अपील की। ध्वस्तीकरण के दौरान प्रभारी प्रवर्तन टीके जैन, अवर अभियंता देशपाल सिंह समेत सचल दस्ता मौजूद रहा।