हापुड़ के पिलखुवा में शहरवासियों को जलभराव की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है। नगर पालिका इसके लिए 39.84 लाख रुपये की लागत से हाईवे किनारे पर नाला बनवाएगी। इसके लिए नगर पालिका ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही पालिका द्वारा नाले के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा
एनएचएआई ने हाईवे एवं एलिवेटेड निर्माण और चौड़ीकरण के दौरान पानी निकासी के लिए हाईवे के दोनों ओर नाले का निर्माण कराया था लेकिन, इस नाले का निर्माण शहर के नालों से ऊंचा कर दिया गया, जिसके कारण मोहल्ला गढ़ी, शिवाजी नगर, सद्दीकपुरा, रेलवे रोड, प्रहलाद नगर, अल्वी नगर, पुरा समेत अन्य मोहल्लेवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
हल्की सी बूंदाबादी में आधा शहर तालाब में तब्दील हो जाता है। लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर जाता है। लोग नगर पालिका के अधिकारियों से जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रहे है। इसी के चलते पालिका अब नये नाले का निर्माण करेगी। इसके लिए एनएचएआई से भी पालिका को स्वीकृति मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ दो ओर नये नालों के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए डीएम को भेजे गए है। जिसके बाद शहर से जल भराव की समस्या दूर हो जाएगी।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है, इसके पूर्ण होते ही हाईवे किनारे भैरव मंदिर से रजवाहे तक नाले का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।