हापुड़ जिले में 360 सोलर पंप के लिए किसानों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हो गया है। चयनित किसान 5 फरवरी तक शुल्क जमा कराना होगा। टोकन मनी पहले ही किसानों ने जमा करा दी है। सोलर पंप पर किसानों को अनुदान भी देय होगा।
वर्ष 2015 में योजना लागू की गई थी, 2023 तक आठ सालों में जिले के अंदर कुल 455 सोलर पंप ही लग सके हैं, जो किसानों की संख्या के सापेक्ष बहुत कम हैं। तब प्रदेश सरकार से 30 और केंद्र सरकार से 40 फीसदी कुल 70 फीसदी अनुदान की व्यवस्था थी।
वहीं, पिछले साल के मुकाबले प्रत्येक क्षमता के सोलर पंप पर महंगाई बढ़ गई है। 10 एचपी का सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को 45 हजार अधिक भुगतान करना पड़ेगा। 360 सोलर पंप के लिए किसानों का चयन हो गया है।
उप कृषि निदेशक डॉ.वीबी द्विवेदी- ने बताया की जिन किसानों ने टोकन मनी जमा कराई थी और उनका चयन हो गया है। वह पांच फरवरी तक निर्धारित शुल्क जमा करा दें।