हापुड़ के जिला मुख्यालय सभागार में मंगलवार को डीएम प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग व्यापार बंधु की बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों ने शहर में सिटी बसों का संचालन, मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की।
डीएम ने सभी अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। वहीं, बैठक से हापुड़ नगर पालिका ईओ को अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बैठक में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल ने शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्रीगंज रोड, स्वर्ग आश्रम रोड पर पार्किंग व्यवस्था कराने, महामंत्री टुक्कीराम गर्ग ने दिल्ली से आने वाली बसों का संचालन हापुड़ शहर से होकर कराए जाने की मांग रखी।
मनीष सिंघल ने शहर के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद के लिए सिटी बसों का संचालन कराने की मांग उठाई। इसके अलावा व्यापारियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने, शहर में जर्जर सडक़ों का निर्माण, कुचेसर रोड चौपला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बढ़ाने, विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के उत्पीड़न बंद कराने, मंडी परिसर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने सहित विभिन्न मुद्दों को बैठक में रखा।
जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोयल द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के अनुरोध पर डीएम ने राज्य कर विभाग के अधिकारियों को उनकी योजनाओं का बैठक में प्रेजेंटेशन करने की निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाई जाए और प्रवेश व निकास द्वारा पर वाहनों के नंबर रजिस्ट्रर में अंकित किए जाए। प्रदूषण विभाग के अधिकारी सिंभावली शुगर मिल में प्रदूषण संबंधी चेक लिस्ट का औचक व नियमित रूप से जांच करें।
वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा रोडवेज एआरएम को रोडवेज बसों के निर्धारित रूट से बसों के चलवाने क, गढ़ नगर पालिका में 15वें वित्त आयोग के तहत सड़कों का निर्माण कराने के निर्देश दिए।