हापुड़ में सर्दी में कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा बुरा हाल संगम एक्सप्रेस का है जो पिछले एक सप्ताह से रोजाना छह से दस घंटे की देरी से चल रही है। इसके साथ ही नौचंदी-बरेली इंटरसिटी, अवध असम गरीब रथ सहित अन्य ट्रेनों के संचालन में भी सुधार नहीं हुआ है। ऐसे में दैनिक यात्रियों के साथ अन्य यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। वातावरण में कोहरे की चादर छाई हुई है। जिस कारण प्रयागराज से चलकर मेरठ को जाने वाली नाँचदी एक्सप्रेस सुबह 5.30 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय है। लेकिन पिछले 15 दिनों से यह ट्रेनों कभी दोपहर के समय तो कभी शाम को रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। बुधवार को ट्रेन 11 घंटे देरी से चलकर शाम चार बजे के बाद स्टेशन पहुंची। ट्रेन में सवार यात्रियों को बुरा हाल हो गया।
वहीं सूबेदार गंज से शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन जाने वाली ऊधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस नौ घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से चलकर आनंद विहार जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पांच घंटे, लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस दो घंटे, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्प्रेस तीन घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे, बरेली से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे, मेरठ से खुर्जा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आधा घंटे की देरी से पहुंची। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि कोहरे के कारण सुपरफास्ट, एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है।