हापुड़/बुलंदशहर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है। बुधवार रात 9 बजे से जिले में 10 स्थानों पर रूट डायवर्ट कर दिया गया है। गुरुवार की रात नौ बजे तक नये रूट प्लान के अनुसार वाहनों का परिचालन किया जायेगा।
यातायात निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे-91 पर स्थित गंगेरूआ फ्लाईओवर से चोला की ओर जाने वाले सभी वाहनों को (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर) प्रतिबंधित किया गया है। डिबाई, नरौरा, शिकारपुर, अनूपशहर, स्याना की ओर से आने वाले वाहन, जिन्हें मेरठ, हापुड़ व गाजियाबाद को जाना है, उनका डीएवी कालेज फ्लाईओवर की ओर आना प्रतिबंधित किया गया है। इन वाहनों को बाईपास पर मामन चुंगी से एनएच 34 की ओर वाया गांव ग्यासपुर, कोलसेना, मामन, ठंडी प्याऊ चौकी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
अलीगढ, खुर्जा की ओर से आने वाले सभी वाहनों कोश् जिन्हे मेरठ व हापुड़ को जाना है, ब्रह्मानन्द टी-प्वाइंट से भूड़ चौराहा की ओर आना प्रतिबंधित किया है। इन वाहनों को एनएच 34 पर सिकंदराबाद की ओर स्थित अडौली तिराहा से भूड़ चौराहा के रास्ते होते हुए मेरठ व हापुड़ के लिए निकाला जाएगा। चोला की ओर से आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, केवल जनसभा में आने वाले वाहनों को जाने की अनुमति होगी।
थाना प्रभारी खुर्जा नगर डायवर्जन की अवधि में खुर्जा से चोला की ओर आने वाले सभी वाहनों को अपने थाना क्षेत्र खुर्जा के दाताराम चौक से प्रतिबंधित कर, अन्य किसी मार्ग से संचालन कराएंगे। छोटे वाहनों को चौकी धराऊ थाना खुर्जा देहात से आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित किया जाएगा। सिकंदराबाद से चोला जाने वाले सभी वाहन ककोड़ तिराहा चौकी खुर्जा गेट पर प्रतिबंधित रहेंगे। सिकंदराबाद से चोला की ओर जनसभा में आने वाले समस्त वाहनों को नेशनल हाईवे से होकर गंगेरूआ अंडरपास से निकाला जाएगा। ककोड़ में चोला चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को शेरपुर चौराहा पर प्रतिबंधित कर अन्य मार्गों से निकाला जाएगा। कस्बा जहांगीरपुर थाना जेवर से झाझर, ककोड़ व चोला की ओर आने वाले सभी वाहनों को जहांगीरपुर चौराहा थाना जेवर से प्रतिबंधित कर अन्य मागों से निकाला जाएगा।