बुलंदशहर/हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री की जनसभा को तैयार हो रहे पंडाल मंच का गहनता के साथ निरीक्षण किया। जनसभा में आने वाले लोगों की बैठने की बेहतर समेत सुरक्षा इंतजाम सख्त करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम करीब साढ़े चार बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मंच के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि लोगों के अभिवादन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में कोई चूक न हो। इस दौरान अधिकारियों से मंच पर मौजूद रहने वाले पार्टी पदाधिकारियों, हेलीपैड पर प्रधानमंत्री के स्वागत में मौजूद रहने वाले पार्टी पदाधिकारियों के बारे में आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि लोगों के बैठने के लिए करीब एक लाख कुर्सियों की व्यवस्था की गई है, जबकि पंडाल में करीब चार लाख लोगों के खड़े होने के भी इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री के जाने के बाद मंडलायुक्त-आईजी समेत अन्य अधिकारियों ने बैठक करते हुए अधीनस्थों को निर्देश दिए। कहा कि किसी भी हालत में व्यवस्थाओं में कोई ढील नहीं होनी चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष बोले, जीतेंगे 400 सीटें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी कार्यालय और कार्यक्रम स्थल पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 सीटें जीतेगी, क्योंकि देश के लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है और लोगों के इस विश्वास के दम पर ही लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद पर काबिज होंगे।
उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि यहीं से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार- प्रसार का आगाज होना है, ऐसे में पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पार्टी हाईकमान को दिखाना है कि जिले के कार्यकर्ता चुनाव में पार्टी को बहुमत दिलाने के लिए एकजुट हो गए हैं। पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से करें और लक्ष्य के मुताबिक लोगों को जनसभा स्थल तक लेकर आएं। प्रत्येक पदाधिकारी को यह भी ध्यान रखना है कि किसी भी स्थिति में जनसभा में लोगों को लाने में कोई परेशानी न हो। बैठक के दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, सांसद डा. भोला सिंह, सांसद डा. महेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया, गौतमबुद्धनगर लोकसभा प्रभारी अनिल सिसौदिया, विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, विधायक संजय शर्मा, विधायक मीनाक्षी सिंह, जिलाध्यक्ष विकास चौहान, महामंत्री संजय गुर्जर, अजय त्यागी, दिवाकर सिंह मौजूद रहे।