जनपद हापुड़ के गढ़ रोड सीएचसी में पावर कट लगने से तीन घंटे तक ओपीडी सेवा प्रभावित रही।
अस्पताल में अंधेरा होने की वजह से रिपोर्ट देखने के लिए चिकित्सकों को मोबाइल की टॉर्च का सहारा लेना पड़ा। दवा लिखने और काउंटर से पर्चा पढ़कर दवाएं देने में भी स्टाफ को परेशानी हुई। अस्पताल में लगे इंवर्टर भी काम नहीं कर पाए, इस अव्यवस्था से ओपीडी सेवा लड़खड़ाती रही।
सबसे अधिक ओपीडी वाले गढ़ रोड सीएचसी को सीधे पटना मुरादपुर बिजलीघर से 24 घंटे सप्लाई के लिए लाइन दी गई है। पहले अस्पताल की अंडरग्राउंड वायरिंग लोड नहीं झेल पाती थी। जिसके चलते अक्सर सप्लाई बाधित हो जाती थी। अब वायरिंग बदली गई है तो पावर बॉक्स में गड़बड़ी हो गई।
बृहस्पतिवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे सप्लाई बाधित हो गई। ओपीडी कक्ष की लाइटें बंद हो गई, अंधेरा होने के कारण कुछ समय तक ओपीडी सेवा भी बंद करनी पड़ी। इससे परेशान मरीज भी कतारों से निकलकर बाहर बैंच पर बैठ गए।
एक्सरे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देखने के लिए चिकित्सकों को मोबाइल की टॉर्च का सहारा लेना पड़ा। इतना ही नहीं पुराने पर्चे पर लिखी दवाओं को देखने के लिए भी वैकल्पिक प्रकाश का सहारा लिया गया। तीन घंटे बाद सप्लाई सुचारु होने पर ओपीडी सेवा चालू हो सकी।
सीएचसी अधीक्षक-डॉ. खत्री ने बताया कि पावर बॉक्स में फाल्ट से ही परेशानी बनी थी, जिसे ठीक करा दिया गया है। अस्पताल की सप्लाई सुचारु हो गई है।