हापुड़ में पिछले कई दिनों से चल रहीं सर्द हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा और दोपहर को धूप निकली लेकिन सर्द हवाएं चलती रहीं, जिसके कारण धूप भी बेअसर रही।
मंगलवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। शहर और देहात के कई स्थानों पर अधिक कोहरे के कारण दृश्यता शून्य हो गई। शीतलहर चलने और गलन का अहसास होने से लोगों की कंपकंपी छूटने लगी। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर के समय धुंध कम होने पर सूरज के दर्शन हुए, जिससे लोगों को कुछ हद तक ठंड से राह मिली।
धूप खिलने पर लोगों ने घरों से बाहर का रुख किया। मैदान और पार्क गुलजार दिखे। लेकिन सर्द हवाओं लगातार परेशान करती रहीं। लेकिन शाम ढलते ही लोगों की फिर कंपकंपी छूटने लगीं। जिससे सड़कों पर चहल पहल कम हो गई और बाजारों में सन्नाटा पसर गया। अधिकतम तापमान 16 डिग्री व न्यूनतम तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि अभी सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं है और सर्द हवाओं का प्रकोप भी जारी रहेगी। बृहस्पतिवार से आसमान बादल छाए रहने की भी संभावना है।
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर शहर में जश्न मनाया गया और जमकर आतिशबाजी की गई। जिससे शहर के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सोमवार शाम एक्यूआई 171 मापा गया, लेकिन आतिशबाजी के बाद प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद मंगलवार को एक्यूआई बढ़कर 227 पहुंच गया।