हापुड़ शहर में घरेलू गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। मगर मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा है। कर्मचारी पाइप लाइन डालने के बाद सड़क निर्माण करना भूल गए हैं। कविनगर मोहल्ले के लोग भी सड़क की मरम्मत न हो से काफी परेशान हैं। ठेकेदार से शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने से लोगों में रोष है।
घरों तक रसोई गैस की आपूर्ति कराने के लिए शहर में गैस पाइप लाइन डाली जा रही है। आईजीएल कंपनी द्वारा घरों की रसोई तक एलपीजी गैस पहुंचाने के लिए न्यू शिवपुरी, पटेल नगर, श्रीनगर, त्यागी नगर, कविनगर आदि में गैस पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर कार्य पूरा हो चुका है, जबकि कुछ मोहल्लों में कार्य अभी भी जारी है। ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए इंटरलॉकिंग व सीसी सड़कों को खोद दिया गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
कई स्थानों पर पाइप लाइन डालने के बाद भी कर्मचारी रास्तों को दुरुस्त करना भूल गए हैं। कर्मचारियों द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद उन्हें मानक के अनुसार मरम्मत नहीं की गई है। गड्ढों में मिट्टी डाल कर बंद कर दिया है। जो अब कालोनीवासियों व मोहल्लों के लोगों के हादसा होने का खतरा बन गए हैं। इन गड्ढों में साइकिल सवार छोटे बच्चे व बुजुर्ग परेशान हो रहे है।
मोहल्लेवासियों का कहना है खोदाई के कारण नालियों का पानी रास्तों में भर रहा है और उन्हें आवागमन में भी परेशानी हो रही है। इस संबंध में ठेकेदार से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ का कहना है कि संबंधित ठेकेदार को रास्तों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं। जल्द ही रास्ते दुरुस्त कराकर लोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।