हापुड़ जिले के लोगों को ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। सोमवार को कोहरे का प्रकोप कम रहा तो धूप भी निकली, लेकिन सर्द हवाओं के कारण राहत नहीं मिल सकी। सर्द हवाओं और गलन के कारण लोगों की कंपकंपी छूटती रही। गलन से ठिठुरन बरकरार रही। अगले कुछ दिन तक मौसम सर्द होने का अनुमान है।
सोमवार को कोहरे का प्रकोप कम रहा, लेकिन शीतलहर व ठंड के कारण सुबह के 10 बजे तक सड़कों पर आवाजाही काफी कम रही। दोपहर के समय धूप खिली लेकिन बर्फीली हवा चलने से राहत नहीं मिल सकी। धूप भी सर्दी में राहत नहीं दे रही है। न्यूनतम तापमान लुढ़क कर पांच डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री बना हुआ है। गलन और कंपकंपी में पूरा दिन निकल रहा है। इस सप्ताह भी सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ.अशोक कुमार का कहना है कि बर्फीली हवाओं के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ जा रहा है। इस सप्ताह सर्दी और शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है।