हापुड़ में ट्रेनों के संचालन में कोहरा बाधक बना हुआ है। कोहरे में ट्रेनों का समय से संचालन नहीं हो पा रहा है। सर्दी और कोहरे का प्रकोप बढ़ने रविवार को एक बार फिर से वाहनों के पहिये थम गए, साथ ही ट्रेनों का संचालन भी बिगड़ गया। जिस कारण संगम, लोकनायक, बरेली इंटरसिटी, अवध असम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से स्टेशन पहुंची।
प्रयागराज से मेरठ जाने वाली संगम पांच घंटे, छपरा से पुरानी दिल्ली को जाने वाली लोकनायक एक्सप्रेस दो घंटे, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी. एक्सप्रेस दो घंटे, लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल एक्सप्रेस दो घंटे, प्रयागराज से चलकर सहारनपुर को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची।
रक्सौल से चलकर आनंद विहार को जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटे, लालगढ़ से डिबरुगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंट लेटं रही। ऐसे में ट्रेन में सवार यात्रियों के साथ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में यात्रियों का बुरा हाल हो गया।