2016 में दर्ज मुकदमे में क्राइम ब्रांच की टीम ने धौलाना से डायल 112 के सिपाही को फर्जीवाड़े मामले को लेकर गिरफ्तार किया।
जनपद हापुड़ के धौलाना में डायल 112 पर तैनात सिपाही फर्जी दस्तावेज के माध्यम से हाईस्कूल करके नौकरी कर रहा था। बृहस्पतिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
धौलाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव एतमाद सराय निवासी इंद्रपाल सिंह ने वर्ष 2016 मुकदमा दर्ज कराया था।
कि गांव के ही कोमल सिंह ने असली जन्मतिथि छिपाकर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से हाईस्कूल की है और इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर उसने उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी हासिल की है।
इस मुकदमे में क्राइम ब्रांच जांच कर रही थी। फिलहाल कोमल चौलाना थाना क्षेत्र में डायल 112 पर तैनात है।
बृहस्पतिवार को अचानक पहुंची टीम ने आरोपी कांस्टेबल कोमल को गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे लेकर थाने पहुंची और यहां दूसरी औपचारिकताओं के बाद उसे लेकर बुलंदशहर रवाना हो गई।